"The true definition of madness is repeating the same action, over and over, hoping for a different result." - Albert Einstein
रविवार, 27 मई 2012
गुरुवार, 24 मई 2012
दैनिक जीवन
प्रतिदिन जब मै सुबह उठता हूँ तो यहीं सोचता हूँ की आज का दिन एक नई जिन्दगी की तरह जीना है और सारे छूटे हुए काम पूरे करने हैं । पर दिन खत्म होते होते फिर उसी पुराने ढर्रें पर आ जाता हूं । शायद इसीलिए विद्वान लोगों ने सही कहा है कि दुनिया को बदलने से पहले स्वंय को बदलो ।
बुधवार, 23 मई 2012
घर पर सुन्दरकाण्ड
25/12/2011 को घर पर सुन्दरकाण्ड थी ये उसी की फोटो है । बहुत ही बढिया कार्यक्रम था ।
शनिवार, 19 मई 2012
शुक्रवार, 11 मई 2012
विश्वास
कहते है कि विश्वास मे वो शक्ति है जो पत्थर मे भी जान डाल देती है। अगर किसी व्यक्ति पर विश्वास किया जाय तो वह उस कार्य को करने के योग्य हो जाता है । मेरा मानना भी यही है कि यह सत्य है । विश्वास एक बहुत ही अदभुत भाव है ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)