सोमवार, 28 अप्रैल 2014

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

यंहा भीमा नदी बहती है जिसे चंद्रभागा भी कहते है ।
भीमाशंकर समुद्र से ३५०० फुट की ऊंचाई पर स्थित है ।
भीमाशंकर सहयाद्री पर्वत मालाओं में स्थित है आरती का समय २.४५ से ३.०० के बीच है ।यह भोरगिरि गाँव में स्थित है ।
यंहा भीमाशंकर-मंचोर मार्ग से वाया डिम्ब जाया जाता है जिसका समय पौने दो घंटे है ।
यंहा मंदिर के सामने एक बहुत ही पुरानी घंटी है ।
यह पुणे से११० किलोमीटर दूर है इसके बाद आप नागफनी और साक्षी विनायक मंदिर जा सकते है ।
इस जगह को १९८५ में ही वाइल्ड लाइफ सेनचुरी घोषित किया जा चूका है जिसका एरिया १३० वर्गकिमी है ।


कोई टिप्पणी नहीं: